बिहार में सरकारी स्कूल पर गिरी छप्परफाड़ बिजली, स्कूल के छत में हुआ छेद, बाल-बाल बचे हेडमास्टर
बिहार के भागलपुर से एक अनोखी खबर सामने आ रही है, जहां एक सरकारी स्कूल के छत्त पर इतनी जोर से बिजली गिरी की स्कूल का छत में छेद हो गया।
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर से एक अनोखी खबर सामने आ रही है, जहां एक सरकारी स्कूल के छत्त पर इतनी जोर से बिजली गिरी की स्कूल का छत में छेद हो गया। इतनी भयंकर बिजली गिरने की वजह से स्कूल में हड़कंप मच गया। बिजली स्कूल हेडमास्टर के ऑफिस में गिरी। प्रिंसिपल उस वक्त अपने ऑफिस में ही मौजूद थे और स्कूल का काम निपटा रहे थे। घटना भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर गांव के एक सरकारी स्कूल की है।
मामला इस्माइलपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड का है, जहां बारिश से बेखबर प्रिंसिपल अपने सरकारी काम में व्यस्त थे। तभी अचानक बादल की गर्जना शुरू हुई और कमरे के छत को तोड़ते हुए एक बिजली रूम में गिरी।
बिजली गिरने की आवाज सुनते ही स्कूल प्रशासन और छात्र-छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया। सभी सदमे में आ गए। साथ ही बिजली गिरने के कारण कमरे में क्या हुआ, ये सोचकर बच्चे डर और सहम गए। गनीमत रही कि प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए। बिजली गिरने से छत में छेद हो गई और पूरा प्रधानाध्यापक कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया। कई सरकारी दस्तावेज पानी में भींग गए। वहीं बिजली गिरने के बाद कमरे में टूटे मलबे इधर-उधर रूम में फैल गए।
प्रिंसिपल ब्रजेश कुमार ने कहा कि जिस समय घटना हुई, उस वक्त कक्षाएं चल रही थीं। प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार ने कॉल पर बताया कि बारिश के मौसम में स्कूल में सभी छात्र-छात्राएं अपने क्लास में पढ़ाई कर रहे थे। मैं स्कूल के ऑफिस में प्रधानाध्यापक के कार्यालय में मौजूद था।