बिहार के गवर्नर राजेंद्र अर्लेकर की सुरक्षा में लगी सेंध, नकली पुलिसकर्मी कर रहा था ड्यूटी, हो सकती थी बड़ी घटना..

बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की सुरक्षा में सेंध लगी है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। राज्यपाल के कार्यक्रम में ना एक फर्जी पुलिस वाले ने ड्यूटी निभाई बल्कि उसने बाकि के पुलिस वालों के साथ सेल्फी भी ली।

बिहार के गवर्नर राजेंद्र अर्लेकर की सुरक्षा में लगी सेंध, नकली पुलिसकर्मी कर रहा था ड्यूटी, हो सकती थी बड़ी घटना..

MOTIHARI: बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की सुरक्षा में सेंध लगी है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। राज्यपाल के कार्यक्रम में ना एक फर्जी पुलिस वाले ने ड्यूटी निभाई बल्कि उसने बाकि के पुलिस वालों के साथ सेल्फी भी ली। लेकिन खाक किसी भी सुरक्षाकर्मी को इसकी भनक तक नहीं लगी। दरअसल मोतिहारी जिले में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर पहुंचे थे। यहीं पर उनकी सुरक्षा में चूक हुई है। यहां पर एक फर्जी शख्स पुलिस की वर्दी पहन कर ड्यूटी करता पाया गया।

हैरानी की बात है कि राज्यपाल के कार्यक्रम में एक फर्जी पुलिसवाला ड्यूटी कर रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जबकि कई लेयर में राज्यपाल की सुरक्षा व्यव्स्था की जाती है। जानकारी यह सामने आई है कि एक शख्स यहां अपने पिता की वर्दी पहन कर पहुंच गया था। इसका नाम जय प्रकाश राय बताया जा रहा है। जय प्रकाश राय का पुलिस विभाग से कोई ताल्लुक नहीं है। इसके पिता घोड़ासाहन थाना के सपहा में चौकीदार हैं।

जय प्रकाश राय का एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पिता की वर्दी में नजर आ रहा है। जय प्रकाश राय के पिता का नाम राम जतन यादव है। मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बड़ी लापरवाही उजागर होने से हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि मोतिहारी नेपाल के बॉर्डर पर है। नेपाल से पूर्व में कई आतंकवादी पकड़े जा चुके हैं। मोतिहारी जिले में पीएफआई और आईएसआईएस के स्लीपर सेल सेल के भी होने की बातें अक्सर सामने आती रहती हैं। अब सवाल यह है कि इतने संवेदनशील जगह पर राज्यपाल की सुरक्षा में यह सेंध लगी कैसे?