राजधानी पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने बीच सड़क युवक को ठोक दिया, कहां है पटना पुलिस..?
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक में सिर में दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों के द्वारा साइलेंसर युक्त पिस्टल इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड की है।
PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक में सिर में दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों के द्वारा साइलेंसर युक्त पिस्टल इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड की है। मृतक युवक का नाम रंजीत बताया जा रहा है, जो अनामिका इंडियन में काम करता था।
मिली जानकारी के अनुसार युवक गैस सिलेंडर वेंडर का काम करता था। अपराधियों ने युवक के नजदीक से साइलेंसर लगे पिस्टल से दो गोली मारी। गोली सिर में लगने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
राजधानी पटना में दिनदहाड़े होते ऐसे अपराधिक घटनाओं ने पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के वादों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। क्या पटना पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरीके से फेल है, या अपराधी पटना पुलिस से तेज-तर्रार हैं। जो आसानी से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आराम से ऩिकल लेते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठकर चुपचाप नजारे का लुफ्त उठाती है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट