छपरा में फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी कर हुआ फरार

छपरा से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नेवाजी टोला स्थित एक मकान में फर्जी फाइनेंस कंपनी द्वारा एक ऑफिस खोल के महिलाओं को लोन देने के प्रलोभन से 3-3 हजार रुपए लेकर फरार हो गया...

छपरा में फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी कर हुआ फरार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

CHHAPRA: छपरा से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नेवाजी टोला स्थित एक मकान में फर्जी फाइनेंस कंपनी द्वारा एक ऑफिस खोल के महिलाओं को लोन देने के प्रलोभन से 3-3 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। महिलाओं ने बताया छपरा जिले के है सभी प्रखंडों में फाइनेंस कर्मी जाकर लोगों को यह बताया कि हमारी कंपनी सभी महिलाओं को 7 हजार रुपए का लोन देगी और उसके लिए आपको पहले 3 हजार जमा करना होगा। लगभग हजारों महिलाओं से पैसे लेने के बाद जिस दिन लोन देने का समय महिलाओं को मिला था और जब वह ऑफिस पर पहुंची  वहां ना बोर्ड मिला और ना ही कोई कर्मी।

फिर महिलाओं का हो-हंगामा शुरू हो गया और सभी महिलाएं सड़क को जाम करके प्रशासन को बुलाने की मांग करने लगी। वहीं मकान मालिक से पूछने पर उन्होंने बताया कि मात्र एक सप्ताह पहले हमारे यहां चार लोग आए थे अपना आधार कार्ड जमा करके एग्रीमेंट करने की बात हुई थी मगर अचानक से रात्रि को ताला मार के फरार हो गए।

छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट