लालू यादव 6 साल बाद पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, अखिलेश सिंह ने मंच से आरजेडी सुप्रीमो का किया गुणगान, बोले- 2024 में बीजेपी का नहीं खुलेगा खाता

बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के स्मरण में गुरुवार को पटना में कांग्रेस की ओर से भव्य जयंती समारोह मनाया गया। कांग्रेस ने लंबे अरसे बाद बिहार में इस तरह का बड़ा आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रहे, जिन्होंने दी प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

लालू यादव 6 साल बाद पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, अखिलेश सिंह ने मंच से आरजेडी सुप्रीमो का किया गुणगान, बोले- 2024 में बीजेपी का नहीं खुलेगा खाता

PATNA: बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के स्मरण में गुरुवार को पटना में कांग्रेस की ओर से भव्य जयंती समारोह मनाया गया। कांग्रेस ने लंबे अरसे बाद बिहार में इस तरह का बड़ा आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रहे, जिन्होंने दी प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। लालू 2017 के बाद कांग्रेस दफ्तर में नजर आएं हैं।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जब पहली बार विधायक बने थे तो लालू यादव ने उन्हें मंत्री बनाया था, लालू यादव के कहने पर उन्होंने श्री बाबू की जयंती मनाना शुरू किया था। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि श्री बाबू में बिहार के सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने की शक्ति थी। आज राजस्थान में चुनाव का समय है और अशोक गहलोत के बेटे के यहां ईडी की छापेमारी हो रही है। मोदी जी के संप्रदायिक के एजेंडे को रोकने की लालू यादव ने कोशिश की तो उनके ऊपर भी आए दिन सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई का दुरुपयोग देखने को मिलता है। लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक रहा तो बिहार में 2024 में मोदी जी का खाता नहीं खुलेगा

वहीं राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो कांग्रेस के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बढ़ती नजदीकी जेडीयू को जरुर परेशान कर रही होगी। विपक्षी एकजुटता के अगुआ रहे नीतीश कुमार को शुरुआत में पीएम कैंडिडेट बताया जा रहा था, वहीं पटना में लालू यादव द्वारा राहुल गांधी को दूल्हा बनाने का बयान देकर जदयू को असहज कर दिया था।इस कार्यक्रम में लालू यादव के बयान से राजनीतिक गलियारों में क्या समीकरण बनते हैं, इस पर विश्लेषकों की नजर है..

पटना से डेस्क की रिपोर्ट