JDU ने MP Election में उतारे उम्मीदवार तो बीजेपी MLA ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, बोले- नीतीश कुमार किसी गठबंधन में नहीं होंगे एडजस्ट..

बीजेपी के छातापुर से विधायक नीरज कुमार बबलू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है।नीरज कुमार बबलू ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि "नीतीश कुमार का जो चाल-चलन है, जो उनका चरित्र रहा है मुझे नहीं लगता कि वो किसी भी गठबंधन में एडजस्ट करेंगे।

JDU ने MP Election में उतारे उम्मीदवार तो बीजेपी MLA ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, बोले- नीतीश कुमार किसी गठबंधन में नहीं होंगे एडजस्ट..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से मोदी सरकार को उखाड़ फेंखने के लिए बनी I.N.D.I.A में अब टूट की दरारें दिखने लगी हैं। जिसका कारण आप एक भोजपुरी कहावत ज्यादा जोगी मठ उजारके माध्यम से भी कह सकते हैं। यानि देश के बड़े-बड़े नेता बीजेपी के खिलाफ एकजुट तो हुए, लेकिन उनकी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं एक ना हो सकी और एकता कमजोर हो गई। इसका जीता-जागता उदाहरण मध्य प्रदेश में हो जा रहे विधानसभा चुनाव में जेडीयू की ओर से पांच सींटों पर अपने उम्मीदवार उतारना है। जिसके बाद से बीजेपी लगातार सीएम नीतीश सहित I.N.D.I.A की एकता पर हमलावर है। बीजेपी के छातापुर से विधायक नीरज कुमार बबलू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि "नीतीश कुमार का जो चाल-चलन है, जो उनका चरित्र रहा है मुझे नहीं लगता कि वो किसी भी गठबंधन में एडजस्ट करेंगे। कोई गठबंधन उन पर विश्वास नहीं करता है। भरोसा नहीं करता है। जो उनका काम काज रहा है, चाल चलन रहा है, उसके हिसाब से कोई आज की तारीख में भरोसा करने वाला नहीं है। इसलिए उनका ये हाल है कि कोई गठबंधन उन पर भरोसा नहीं करता और रखने के लिए कोई तैयार नहीं है। अब कोई उनको रखने वाला नहीं है।"

बतातें चलें कि विपक्षी एकता की पहली बैठक पटना में हुई थी। अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की है उसके बाद से विपक्षी पार्टी के नेताओं का तंज कसने का सिलसिला जारी हो गया है।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट