टूट की आशंका से अपने पार्टी के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करा रही बिहार कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया निर्देश...
बिहार में नितीश कुमार के पाला बदलने पर कांग्रेस पार्टी सहम गयी हैं. पार्टी के विधायकों के टूट होने की आशंका को लेकर तेलंगाना के हैदराबाद में शिफ्ट करा रही हैं. अब वे विधायक 12 फरवरी को नीतीश सरकार के विश्वासमत हासिल करने से ठीक पहले पटना आयेंगे.
PATNA: बिहार में नितीश कुमार के पाला बदलने पर कांग्रेस पार्टी सहम गयी हैं. पार्टी के विधायकों के टूट होने की आशंका को लेकर तेलंगाना के हैदराबाद में शिफ्ट करा रही हैं. अब वे विधायक 12 फरवरी को नीतीश सरकार के विश्वासमत हासिल करने से ठीक पहले पटना आयेंगे.
खबरों के मुताबिक, झारखंड में कल यानी 5 फरवरी को विश्वासमत का फैसला होना है. इसके लिए हैदराबाद गए जेएमएम और कांग्रेस के विधायक आज शाम हैदराबाद से रांची वापस लौट आएंगे और जैसे ही ये विधायक रांची आएंगे, बिहार के कांग्रेस विधायक यहां पहुंचेगें. जो जानकारी सामने आयी हैं उसके अनुसार कांग्रेस के 19 में से 16 विधायक ही हैदराबाद जा रहे हैं. जबकि, अन्य तीन विधायक किसी कारणवश हैदराबाद नहीं जायेंगे. वही, इन विधायकों पर भी पार्टी की पैनी नजर बनी हुई हैं.
बीते शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के नेताओं,विधायक और विधान पार्षदों के साथ बैठक की थी. इस बैठक के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश सरकार के विश्वासमत से पहले विधायकों में टूट की आशंका के जताते हुए दूसरे राज्यों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद सभी कांगेसी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है.
इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा, ये अंतर्गत मामला है. पार्टी के विधायक एकजुट है. 2016 में भी विधायकों को तोड़ने प्रयास हुआ था.अभी बीजेपी-जेडीयू की नयी सरकार के विश्वासमत को लेकर घबराहट है. ऐसे में वे नेता इन विधायकों को तोड़ने की साजिश कर सकते हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी पहले से ही सावधान हैं और अपने पार्टी के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करा रही हैं.