77वां गणतंत्र दिवस: तेज प्रताप यादव ने सरकारी आवास पर फहराया तिरंगा, दिया देशभक्ति का संदेश
77वें गणतंत्र दिवस पर जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित 26 एम स्ट्रैंड रोड सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए संविधान, कर्तव्य और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया।
पटना। बिहार सहित पूरा देश आज 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मना रहा है। राजधानी पटना के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय समारोह के साथ-साथ राजनीतिक दलों के कार्यालयों और नेताओं के सरकारी आवासों पर भी झंडोत्तोलन किया गया।इसी कड़ी में जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने 26 एम स्ट्रैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

तेज प्रताप यादव ने दिया संदेश
ध्वजारोहण के बाद तेज प्रताप यादव ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह पावन दिन हमें अपने संवैधानिक कर्तव्यों का स्मरण कराता है और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है।उन्होंने कहा,“इस पावन अवसर पर आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।जय हिन्द!”
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके आवास पर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे |
77वें गणतंत्र दिवस पर जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित 26 एम स्ट्रैंड रोड सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए संविधान, कर्तव्य और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया।
pragatisharma3959