आज राज्यसभा के 56 सांसदों की हुई विदाई, मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का खूब सराहना किये पीएम मोदी ...

उन्होंने मनमोहन सिंह को लेकर कहा- वे 6 बार इस सदन को अपने मूल्यवान विचारों से नेता के रूप में और प्रतिपक्ष के नेता के रूप में भी बहुत बड़ा योगदान दे चुके हैं. मैं उस पल को नहीं भूल सकता हूं जब पूर्व पीएम व्हीलचेयर पर संसद में वोटिंग के लिए आए थे

आज राज्यसभा के 56 सांसदों की हुई विदाई, मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का खूब सराहना किये पीएम मोदी ...

DESK : कल राज्य सभा का बजट सत्र समाप्त होने वाला हैं. वही, बजट सत्र की समाप्ति से एक दिन पहले यानी आज सभा के 56 सांसदों की विदाई हुई. राज्यसभा से आज 56 सांसद विदा हो गए. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने अपने भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद कर उनकी खूब सराहना की. पीएम ने कहा की जब भी हमारे लोकतंत्र की चर्चा होगी, उसमें मनमोहन सिंह के योगदान की भी चर्चा किया जायेगा.

बता दें, प्रधानमंत्री ने कहा- हर दो वर्ष के बाद इस सदन में इस प्रकार का प्रसंग आता है लेकिन ये सदन निरंतरता का प्रतीक है. उन्होंने कहा की लोकसभा 5 साल के बाद नए रंग रूप के साथ सज जाती है. ये सदन हर 2 वर्ष के बाद एक नई प्राण शक्ति प्राप्त करता है. उन्होंने मनमोहन सिंह को लेकर कहा- वे 6 बार इस सदन को अपने मूल्यवान विचारों से नेता के रूप में और प्रतिपक्ष के नेता के रूप में भी बहुत बड़ा योगदान दे चुके हैं. मैं उस पल को नहीं भूल सकता हूं जब पूर्व पीएम व्हीलचेयर पर संसद में वोटिंग के लिए आए थे और लोकतंत्र के लिए मिसाल पेश की थी. उन्होंने कहा की मनमोहन जी को पता था कि उनकी पार्टी जीतेगी नहीं, लेकिन फिर भी वो चुनाव में हिस्सा लेने व्हीलचेयर तक पर पहुंच गए.

दरअसल आज राज्यसभा से जिन 56 सांसदों की विदाई हो रही है उनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल है, जिन्हे लेकर पीएम मोदी ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया.