नीतीश सरकार को जीतन राम मांझी की चेतावनी, बोले- ‘वोट डाले बिहारी, नौकरी करे बाहरी’ ऐसा नहीं चलेगा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी ने शिक्षक बहाली रिजल्ट को लेकर नीतीश सरकार पर एक बार फिर तीखा बोला है औऱ बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जीतनराम मांझी ने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर दी है।

नीतीश सरकार को जीतन राम मांझी की चेतावनी, बोले- ‘वोट डाले बिहारी, नौकरी करे बाहरी’ ऐसा नहीं चलेगा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में बीपीएससी के 1.70लाख शिक्षक पदों के लिए जारी हुए रिजल्ट के बाद हंगामा मचा है। पटना बीपीएससी ऑफिस के बाहर जहां प्रत्येक दिन असफल शिक्षक अभ्यर्थियों का बवाल जारी है, वहीं इस मामले में राजनीतिक योद्धा भी कूद चुके हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी ने शिक्षक बहाली रिजल्ट को लेकर नीतीश सरकार पर एक बार फिर तीखा बोला है औऱ बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जीतनराम मांझी ने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर दी है।

बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि वोट बिहारी देते हैं और नौकरी बिहार के बाहर के लोगों को दिया जाए, ऐसा नहीं चलेगा। अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट के जरिए मांझी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पढ़े-लिखे युवा मजदूरी करें दुसरे राज्यों में और बिहारियों के हिस्से की सरकारी नौकरी आप बेच दें। वह भी लैंड फॉर जॉब और मनी फॉर जॉब के तहत बिहारी नौकरियों पर पहला अधिकार मांगें बिहारी बेरोज़गार । उन्होंने यह यह भी कहा है कि वोट दें बिहारी, नौकरी पाएं बाहरी, यह नहीं चलेगा। बिहार में में डोमिसाइल नीति लागू किया जाए।

बताते चलें कि जीतनराम मांझी शिक्षक बहाली रिजल्ट को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। इससे पहले उन्होंने बीपीएससी शिक्षक बहाली नियुक्ति की ईडी से जांच कराने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना है बिहार में पैसे लेकर नीतीश सरकार ने नौकरी देने का काम किया है। वहीं जमुई से सांसद चिराग पासवान का भी शिक्षक अभ्यर्थियों को साथ मिल चुका है। चिराग ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए बैकडोर से एंट्री की बात कह डाली है।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट