जमुई में एक-दूसरी की हुई कोमल-निशा, मंदिर में रचाई शादी, कहा- ‘अलग किया तो जान दे देंगे’
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के रहने वाले अशोक तांती की बेटी निशा पति की भूमिका निभाएंगी, वहीं लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के कुसंडा गांव निवासी कामेश्वर तांती की बेटी कुमकुम कुमारी उर्फ कोमल कुमारी पत्नी की भूमिका निभाएंगी।
JAMUI: कहते हैं प्यार अंधा होता है, इसमें कोई हदें नहीं होती...लेकिन क्या हो जब प्यार इतना अंधा हो जाए कि लड़का और लड़की में फर्क ही नहीं ना पता चले। जी हां...ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आया है, जहां दो लड़कियों ने ही एक दूसरे से मंदिर में शादी कर ली। वैसे तो इसे समलैंगिग विवाह कहा जाता है, लेकिन देश के सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे पर सुनवाई करने से अपना पल्ला झाड़ लिया है।
आपको बता दें कि जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के रहने वाले अशोक तांती की बेटी निशा पति की भूमिका निभाएंगी, वहीं लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के कुसंडा गांव निवासी कामेश्वर तांती की बेटी कुमकुम कुमारी उर्फ कोमल कुमारी पत्नी की भूमिका निभाएंगी। दोनों लड़कियां बालिग हैं। निशा कुमारी की उम्र 18 साल तो वहीं कुमकुम कुमारी 20 साल की है। दोनों लड़कियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हम दोनों ने समलैंगिक विवाह किया है। अगर हम दोनों को अलग करने की कोशिश की गई तो हम दोनों जान दे देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों लड़कियों ने बीते 24 अक्टूबर को जमुई को ही एक मंदिर में शादी कर ली थी। जिसके बाद घर वालों के डर से राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर भाग गई थी। वहीं एक के परिवार वालों ने दूसरे के उपर अपनी बेटी का अपरहरण करने का लक्ष्मीपुर थाना में केस कराया। जिसके बाद दोनों लड़कियां गुरुवार को दोनों लड़कियां जमुई स्टेशन आ गई थी। जहां यात्रियों की सूचना पर जीआरपी थाने की पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया।उसने रेल पुलिस के आगे समलैंगिक विवाह करने की बात कही। दोनों ने बताया कि वह बालिग हैं और समलैंगिक विवाह कर चुके हैं। थाने में एक युवती ने पैंट -शर्ट तो दूसरी युवती ने सलवार सूट,चूड़ी और मंगलसूत्र पहन रखी थी।
आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले दोनों लड़कियों की मुलाकात कुमकुम कुमारी के मामा के बेटे की शादी लक्ष्मीपुर के दिग्गी गांव में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने मोबाइल पर बात करना शुरु किया और दोस्ती हो गई। दोस्ती कब प्यार में बदल गई इन्हें पता ही नहीं चला। दोनों एक-दूसरे के प्यार में लील गए की शादी कर ली।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट