सीएम के दौरे को लेकर झंझारपुर में तैयारियां तेज ,डीएम ने मेडिकल कॉलेज से लेकर हेलीपैड तक का लिया जायजा.

सीएम नीतीश कुमार के झंझारपुर दौरे और समृद्धि यात्रा कार्यक्रम की अटकलों के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो गया है। डीएम आनंद शर्मा ने झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में चल रही प्रमुख विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम के दौरे को लेकर झंझारपुर में  तैयारियां तेज ,डीएम ने मेडिकल कॉलेज से लेकर हेलीपैड तक का लिया जायजा.
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:सीएम नीतीश कुमार के झंझारपुर दौरे और समृद्धि यात्रा कार्यक्रम की अटकलों के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो गया है। डीएम आनंद शर्मा ने झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में चल रही प्रमुख विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।दोपहर बाद झंझारपुर पहुंचे डीएम ने सबसे पहले सिंचाई विभाग परिसर में विभिन्न योजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा बैठक की। इसके बाद वे झंझारपुर मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचे, जहां निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की बारीकी से जांच की गई। इंजीनियरों ने डीएम को मैप और साइट प्लान के माध्यम से कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।

डीएम आनंद शर्मा ने चल रही प्रमुख विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन के मुख्य प्रवेश मार्ग पर स्थित पशुपालन विभाग के जर्जर भवन को बड़ी बाधा बताया गया। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह भवन कॉलेज के स्वीकृत नक्शे का हिस्सा नहीं है और इसके शीघ्र हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने संबंधित विभाग को इस संबंध में प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। अधिकारियों के अनुसार प्रशासनिक भवन का अधिकांश निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि छात्रावास पूरी तरह बनकर तैयार है और अंतिम चरण का कार्य जारी है। इसके पश्चात डीएम प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मॉडल अंचल सह प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और समय-सीमा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में केजरीवाल स्कूल परिसर में संचालित सेंट्रल स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था की भी जानकारी ली। अवकाश के कारण विद्यालय बंद रहने पर डीएम ने एसडीएम कुमार गौरव से मौके पर ही आवश्यक विवरण प्राप्त किया। निरीक्षण के अगले चरण में डीएम अररिया संग्राम पंचायत पहुंचे, जहां पंचायत सरकार भवन,जीविका भवन,शमशान, का निरीक्षण किया गया। साथ ही संभावित हेलीपैड स्थल का भी अवलोकन कर सुरक्षा और सुविधा से जुड़े बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि जिले में चल रही विकास योजनाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर सभी स्तरों पर तैयारियां की जा रही हैं और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

मधुबनी से पांडव कुमार यादव की रिपोर्ट।