“जस करनी तस भोग” जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए दे डाली बड़ी चेतावनी
जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। मांझी ने लालू परिवार पर मुहावरे का सहारा लेते हुए मगही भाषा में तंज कसते हुए बड़ी चेतावनी भी दे डाली है। वर्तमान स्थिति को लेकर मांझी ने कहा है कि “जस करनी तस भोग”।
PATNA: बिहार में राजनीतिक भूचाल को नीतीश कुमार ने भले थाम दिया हो, लेकिन राजनीतिक गलियारा अभी कड़ाके की सर्दी में ठंडी होने का नाम नहीं ले रही। सत्ता से आउट होने के साथ ही लालू परिवार पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लैंड फोर जॉब घोटाला मामले में सोमवार(29 जनवरी) को जहां ईडी ने लालू यादव को 10 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा। जिसमें आरजेडी सुप्रीमो से 60 सवाल दागे गए। वहीं पिता के बाद अब बारी छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आई है। मंगलवार(30 जनवरी) को तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ जारी है। प्रदेश में मचे सियासी तुफान के बीच ‘हम’ पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। मांझी ने लालू परिवार पर मुहावरे का सहारा लेते हुए मगही भाषा में तंज कसते हुए बड़ी चेतावनी भी दे डाली है। वर्तमान स्थिति को लेकर मांझी ने कहा है कि “जस करनी तस भोग”।
मंगलवार(30 जनवरी) को अपने ट्वीटर(एक्स) हैंडल से जीतन राम मांझी ने मगही भाषा में लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। मांझी ने कहा कि- का जी का चाहतें हैं आप? नौकरी देकर जमीन लिखवा लिजिए कुछ ना हो? सेना की जमीन बेच दिजिए कुछ ना हो? सैकड़ो करोड़ रूपया घर में रखिए कुछ ना हो? भाई ऐसा है ई “मोदी राज” है,जनता का पैसा खाईएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा। “जस करनी तस भोग”
पटना से डेस्क की रिपोर्ट