एनडीए की सरकार आने के बाद भी बिहार में शांति नहीं, बक्सर में नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक को मारी गोली

बक्सर में अपराधियों ने सोमवार(29 जनवरी) को एक पेट्रोल पंप मालिक को गोली मार दी है। जिसके बाद जख्मी हालत में पेट्रोल पंप मालिक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एनडीए की सरकार आने के बाद भी बिहार में शांति नहीं, बक्सर में नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक को मारी गोली
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में महागठबंधन की सरकार में जंगलराजका आरोप लगाकर बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए की सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार के राज में भी प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बक्सर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने सोमवार(29 जनवरी) को एक पेट्रोल पंप मालिक को गोली मार दी है। जिसके बाद जख्मी हालत में पेट्रोल पंप मालिक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहनी पट्टी की है। घायल की पहचान देवव्रत उपाध्याय के रुप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक देवव्रत उपाध्याय पर अपराधियों ने पहले भी अटैक किए हैं। जिसमें वो बाल-बाल बच गए, लेकिन इस बार लपेटे में आ गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बक्सर एसपी मनीष कुमार मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम पेट्रोल पंप के मालिक देवव्रत उपाध्याय उर्फ बबुआ उपाध्याय अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़े थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन-चार की संख्या में पहुंचे। सभी नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी के पेट मे गोली मार दी। गम्भीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। गोली चलने की आवाज पर लोगों को अपनी ओर आता देख सभी अपराधी भाग निकले।