CM नीतीश ने संजय झा को सौंपी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, पार्टी की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, जानें राजनीतिक सफर
बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां दिल्ली में आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्यसभा सांसद संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है
NEW DELHI: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां दिल्ली में आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्यसभा सांसद संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। संजय झा को नीतीश की पार्टी जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम गांव से आने वाले संजय झा का जन्म 1 दिसंबर 1967 को हुआ था. संजय झा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया है. संजय जहां पहले बीजेपी में थे लेकिन नीतीश कुमार से निकटता के कारण जदयू में शामिल हो गए.
नीतीश के करीबी हैं संजय झा
केंद्र में उस समय अरुण जेटली बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते थे. उनके साथ बेहतर संबंध था और नीतीश कुमार के लिए संजय झा तब से एनडीए में सेतु का काम कर रहे हैं. महागठबंधन से नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी में इस बार भी संजय झा ने बड़ी भूमिका निभाई है और इसीलिए नीतीश कुमार ने संजय झा पर लगातार विश्वास भी जताया हैं, बड़ी जिम्मेदारी भी दी है.