जीतन राम मांझी ने आखिरी दिन दाखिल किया पर्चा, बोले- 'हार-जीत अपनी जगह, मैं कर्म में विश्वास रखता हूं’

देश में 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है। 19 अप्रैल को होने जा रहे पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। पहले चरण में बिहार के गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में एनडीए के उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है।

जीतन राम मांझी ने आखिरी दिन दाखिल किया पर्चा, बोले- 'हार-जीत अपनी जगह, मैं कर्म में विश्वास रखता हूं’

GAYA: देश में 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है। 19 अप्रैल को होने जा रहे पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। पहले चरण में बिहार के गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में एनडीए के उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। हमपार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी आज आखिरी दिन गया समाहरणालय पहुंचकर पर्चा भरा है। गया सीट से जीतन राम मांझी का मुकाबला राजद कैंडिडेट कुमार सर्वजीत से होगा। आज ही उन्होंने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

इस दौरान नामांकन के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी एक उम्मीद के साथ चुनाव लड़ते हैं, राजनीति के 44 साल बात चुके हैं, कुछ और साल बचे हैं, उस शक्ति को जनता की सेवा में लगाना है। जिसके लिए आज उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी के गठबंधन के साथ रहे तब भी और जब उनके गठबंधन के साथ नहीं रहे तब भी, प्रधानमंत्री ने उन्हें कई मौके पर प्रतिष्ठा दी है।

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि मैंने एक सपना देखा था कि विधायक बनूं और यह भी कि सांसद बनूं, आगे क्या होगा हमें इसकी चिंता नहीं है। हम कर्म पर विश्वास रखते हैं। पटना में जब इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी तभी मैंने कहा था कि वे लोग ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे हैं।

4 सीटों पर नामांकन: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 4 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद पर होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। एनडीए की तरफ से गया में हम, जमुई में एलजेपीआर, नवादा और औरंगाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अपना पर्चा भरेंगे। वहीं आज महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल के सभी 4 उम्मीदवार नोमिनेशन करेंगे।