बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने की अटकलों पर IPS शिवदीप लांडे ने किया बड़ा खुलासा, कौन सी पार्टी करेंगे ज्वाइन, कहां से लड़ेंगे चुनाव..? सबकुछ बता दिया..
बीते दिन गुरुवार को पूर्णिया कमिश्नरी में आईजी नियुक्त पद पर नियुक्त आईपीएस शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
PATNA: बीते दिन गुरुवार को पूर्णिया कमिश्नरी में आईजी पद पर नियुक्त आईपीएस शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। ‘सिंघम’ IPS शिवदीप लांडे के इस्तीफे के बाद उनके 2025 में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया था। इस पर शुक्रवार को शिवदीप लांडे ने अपने भविष्य की योजना पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने और किस राजनीतिक दल में जा सकते हैं इन खबरों को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपना पक्ष रखा.
शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ‘सर्वप्रथम मैं पुरे दिल से सभी का आभार प्रकट करना चाहता हूँ क्यूंकि कल से मुझे जो प्यार और प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है वो मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरे कल के त्यागपत्र के बाद से कुछ मीडिया वाले इस संभावना को तलाशने में लगे हैं की शायद मैं किसी राजनितिक पार्टी से जुड़ने जा रहा हूँ। मैं इस पोस्ट के माध्यम से सभी को ये बताना चाहता हूँ की मेरी न ही किसी राजनितिक पार्टी से कोई बात हो रही है और न ही किसी पार्टी के विचारधारा से मैं जुड़ने जा रहा हूँ। कृपया कर मेरे नाम को किसी के साथ जोड़ कर न देखें।‘
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट