नवादा से RJD उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा ने कराया नामांकन, शक्ति सिंह यादव, बाहुबली अशोक महतो एवं सागरिका पासवान पहुंचे साथ
बिहार में आज पहले चरण के मतदान का आखिरी दिन है। पहले चरण में आज नवादा में राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा ने कराया नॉमिनेशन। उनके साथ राजद क़े वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह यादव, बाहुबली नेता अशोक माहतो एवं प्रवक्ता सागरिका पासवान भी थी।
NAWADA: बिहार में आज पहले चरण के मतदान का आखिरी दिन है। पहले चरण में आज नवादा में राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा ने कराया नॉमिनेशन। उनके साथ राजद क़े वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह यादव, बाहुबली नेता अशोक माहतो एवं प्रवक्ता सागरिका पासवान भी थी। सभी क़े साथ राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने सवा ग्यारह बजे नवादा समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन कराया। इसके पूर्व उन्होंने अपने आवास कादिरगंज में नॉमिनेशन सभा का भी संबोधन किया, जहां भारी संख्या में समर्थक पहुंचे थे। सैकड़ों छोटी वाहनों का काफिला उनके साथ दिखे। हालांकि प्रसाशन द्वारा सभी वाहनों क़ो नामांकन स्थल क़े पूर्व हीं रोक दिया। नामांकन क़े बाद समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया।
मुद्दा बनाम मोदी की लड़ाई है : शक्ति सिंह यादव
राष्ट्रीय जनता दल क़े मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नॉमिनेशन क़े दौरान महागठबंधन प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा क़े नामांकन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मुद्दा बनाम मोदी का है। जहां रोजगार ,विकास और विश्वास की लड़ाई होगी। नवादा लोकसभा सीट बाहरी बनाम स्थानीय की भी लड़ाई है। यहां वर्ष 2009 से बाहरी क्षेत्र से उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं। इसबार स्थानीय की मांग लोगों का था, इसीलिए महागठबंधन ने स्थानीय नेता श्रवण कुशवाहा क़ो दिया है। महागठबंधन क़े सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से श्रवण कुशवाहा क़े साथ हैं। इस चुनाव में राजद की जीत भारी मतों से होगी।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट