रोहतास में NIA की छापेमारी से हड़कंप, बिजली विभाग के कर्मचारी के बेटे को पूछताछ के बाद उठा ले गई टीम

बिहार के रोहतास जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) छापेमारी करने पहुंची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने डेहरी थाना इलाके के बीएमपी विद्युत कॉलोनी में शनिवार की सुबह-सुबह छापा मारा। एनआईए ने छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के एक कर्मचारी के बेटे से जांच टीम ने पूछताछ की। बाद में उसे हिरासत में ले लिया।

रोहतास में NIA की छापेमारी से हड़कंप, बिजली विभाग के कर्मचारी के बेटे को पूछताछ के बाद उठा ले गई टीम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) छापेमारी करने पहुंची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने डेहरी थाना इलाके के बीएमपी विद्युत कॉलोनी में शनिवार की सुबह-सुबह छापा मारा। एनआईए ने छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के एक कर्मचारी के बेटे से जांच टीम ने पूछताछ की। बाद में उसे हिरासत में ले लिया। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि एनआईए की टीम किस मामले में बिजली कर्मचारी के बेटे से पूछताछ की और उसे हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम शनिवार सुबह करीब 5 बजे डेहरी स्थित बिजली कॉलोनी में छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान बिजली विभाग में फीटर कर्मी के रूप में कार्यरत लक्ष्मी नारायण के बेटे शशि भूषण से पूछताछ की गई। इसके बाद एनआईए के अधिकारी दोपहर एक बजे फिर से छापेमारी करने पहुंचे। अधिकारियों ने शशि भूषण को हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है कि शशि कोलकाता में एयर होस्टेस के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है।

आपको बता दें कि एनआईए अधिकारियों ने छापेमारी की वजह के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। वहीं, जिला पुलिस ने भी इस बारे में चुप्पी साधे रखी है। ऐसे में अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एनआईए ने शशि भूषण को किस मामले में उठाया है।