बिहार में अब बालू की होगी होम डिलीवरी, दलालों की होगी छुट्टी, बस एक क्लिक और बालू आपके घर, जानें नीतीश सरकार का क्या है पूरा प्लान..?

बिहार से अब बालू कारोबारियों की छुट्टी तय मानिए..क्योंकि नीतीश सरकार अब मोमोज-पिज्जा जैसे बालू की भी होम डिलीवरी करवाने जा रही है। जिससे ग्राहक को एक वाजिब दाम में बालू मिलेगा तो वहीं बिचौलीये से छुटकारा भी मिलेगा।

बिहार में अब बालू की होगी होम डिलीवरी, दलालों की होगी छुट्टी, बस एक क्लिक और बालू आपके घर, जानें नीतीश सरकार का क्या है पूरा प्लान..?

PATNA: बिहार से अब बालू कारोबारियों की छुट्टी तय मानिए..क्योंकि नीतीश सरकार अब मोमोज-पिज्जा जैसे बालू की भी होम डिलीवरी करवाने जा रही है। जिससे ग्राहक को एक वाजिब दाम में बालू मिलेगा तो वहीं बिचौलीये से छुटकारा भी मिलेगा। नीतीश सरकार की इस खास पहल के बाद बालू खरीददारों को बस पोर्टल पर जाकर एक क्लिक करना है और बालू उनके घर पहुंच जाएगा। इतना ही नहीं अगर कोई अपना ऑर्डर कैंसिल कराना चाहता है तो नीतीश सरकार उस चीज की भी सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिब्ध है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है नीतीश सरकार का पूरा प्लान?

दरअसल, नीतीश सरकार ने ऩई पहल करते हुए बालू मित्र पोर्टल तैयार किया है। जिसपर आम नागरिकों को वाजिब कीमत पर और आसानी से बालू उपलब्ध कराया जाएगा। डिप्टी सीए सह खान एवं भू तत्व मंत्री सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया है कि बालू मित्र पोर्टल बनाया गया है जिस पर ऑनलाइन बुकिंग करके बालू की होम डिलीवरी की सुविधा लोग ले सकते हैं। हालांकि सेवा शुरू होने में अभी 2 महीने का वक्त लगेगा।

घर बना रहे बालू की किल्लत झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब बालू खरीदने के लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। गिट्टी के साथ बालू सरकार अब उनके घर तक पहुंचाएगी और कीमत भी वाजिब लगेगी क्योंकि बिचौलियागिरी का कोई स्कोप नहीं होगा। बिहार सरकार के खान एवं भू तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सरकार बालू मित्र नामक एक पोर्टल बना रही है जिसके माध्यम से इच्छुक व्यक्ति घर बैठे बालू खरीद पाएंगे। उन्हें पोर्टल पर ऑनलाइन बुक करना होगा। बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इच्छुक कंपनियों से निविदा आमंत्रित किए गए हैं। एजेंसी का चयन किया जाएगा उसके बाद सेवा शुरू होगी। मंत्री ने कहा कि इसमें लगभग 2 महीने का समय लगेगा।

मंत्री विजय सिंह ने कहा कि बालू मित्र पोर्टल पर बालू घाट के सभी बंदोबस्तीधारी और लाइसेंसी विक्रेताओं की जानकारी अपलोड की जाएगी जो निबंधित होंगे उन्हीं के द्वारा बालू या गिट्टी की बिक्री की जाएगी। खरीददार अपनी पसंद के विक्रेता से बालू की खरीद करेंगे। बालू मित्र पोर्टल पर ग्राहकों को बालू की मात्रा, नाम और पता दर्ज करना होगा। एंट्री करने के बाद ओटीपी के माध्यम से खरीददार का सत्यापन कराया जाएगा और ओटीपी के उपयोग से बालू बुक हो जाएगी

मंत्री ने बताया कि सरकार प्रदेश की जनता को अच्छे किस्म की बालू उचित कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है इसे सुनिश्चित करने के लिए बालों मित्र पोर्टल बनाया जा रहा है जिनका ऑपरेशन राज्य सरकार और बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा

मंत्री विजय सिंह ने कहा कि बालू के उठाव और आपूर्ति के लिए ट्रांसपोर्ट एजेंसी का भी बालू मित्र पोर्टल पर निबंध रहेगा। जिस गाड़ी से लोगों के घर तक बालू भेजा जाएगा उसकी जीपीएस से मॉनिटरिंग कराई जाएगी। इसके साथ व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से उसे गाड़ी पर नजर रखी जाएगी। इसमें धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम है। फिर भी यह प्रावधान किया गया है कि अगर कोई आर्डर आपने बुक कर दिया है तो उसे कैंसिल भी किया जा सकता है। भुगतान की गई राशि खाता के माध्यम से आप तक वापस पहुंच जाएगी।