'प्रणाम पूर्णिया अभियान' के तहत गांव-गांव घूम रहें जाप सुप्रीमों पप्पू यादव, लोगों का मिल रहा खूब समर्थन ....

एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां स्थानीय खेतीहर मजदूर से मिला जिनकी दिहाड़ी महज 80 रुपया है, जब मैंने इसकी वजह पूछा तो किसानों ने बताया कि फसल के उचित दाम नहीं मिलते। साथ ही कहा की यह हाल सिर्फ पूर्णिया का नहीं पूरे देश भर का है,

'प्रणाम पूर्णिया अभियान' के तहत गांव-गांव घूम रहें जाप सुप्रीमों पप्पू यादव, लोगों का मिल रहा खूब समर्थन ....
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PURNEA:  "प्रणाम पूर्णिया अभियान" कर रहें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव।  इस अभियान के तहत ग्यारहवें दिन उन्होंने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के बड़हड़ा कोठी प्रखंड के महिखण्ड पासवान टोला, बढ़िया, मौजमपट्टी, गोढ़ीयारी, नाथपुर, सिरसिया, रघुवंशनगर, गौरीपुर, कल्याण कामत, दरगाह टोला, सहसोल, ऋषिदेव टोला, संथाल टोला, गोढ़ीयारी टोला आदि गांवों में जाकर आम लोगों से मुलाकात की और उनके समस्याओं का जायजा लिया। 

बता दें, दीवार बाजार स्थित राजकीयकृत बुनियादी मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां स्थानीय खेतीहर मजदूर से मिला जिनकी दिहाड़ी महज 80 रुपया है, जब मैंने इसकी वजह पूछा तो किसानों ने बताया कि फसल के उचित दाम नहीं मिलते। साथ ही कहा की यह हाल सिर्फ पूर्णिया का नहीं पूरे देश भर का है, लेकिन देश की सरकार बजट में राहत पूंजीपतियों को देती है। हम यह विश्वास दिलाते हैं कि जब हमें मौका मिलेगा तब हम किसानों और मजदूरों की समस्या का स्थाई समाधान करेंगे।

मालूम हो, जाप सुप्रीमो ने कहा, औराही में राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ढाई हजार रुपए की मांग की जाती है। मुल्किया में स्थित उच्च महाविद्यालय का भवन नहीं बना है और इसी पंचायत में वार्ड नंबर 5 के मुस्लिम टोला में सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की यहां पंचायत भवन और अस्पताल भी नहीं है। इतना ही नहीं दीबरा में डिग्री कॉलेज नहीं होने से बच्चों को शिक्षा में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. पप्पू यादव ने कहा, यह निर्णय लिया है कि हम यहां डिग्री कॉलेज की स्थापना करवाएंगे।