भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत धनबाद पहुंचे राहुल गांधी, कल रांची में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल ...

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत शनिवार को देवघर पहुंचे थे और देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक किया था. इससे पहले पाकुड़ में झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन राहुल की यात्रा में शामिल हुए थे. वही, अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद पहुंच गई है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत धनबाद पहुंचे राहुल गांधी, कल रांची में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल ...

DHANBAD: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत शनिवार को देवघर पहुंचे थे और देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक किया था. इससे पहले पाकुड़ में झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन राहुल की यात्रा में शामिल हुए थे. वही, अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद पहुंच गई है.

बता दें,आज यानि की रविवार को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत धनबाद पहुंचे हैं. इसके बाद बोकारो होते हुए राहुल गांधी सोमवार को राजधानी रांची पहुंचेंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों को सम्बोधित करेंगे. इस कड़ी में धुर्वा में वे एचईसी के कर्मचारियों से भी मुलाक़ात करेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर दी हैं. 

मालूम हो, राजधानी रांची में कल राहुल गांधी की यात्रा के दौरान 1500 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और सीआरपीएफ के जवान भी होंगे. वही, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के धनबाद पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए, जिन्हे सुरक्षाबलों द्वारा कण्ट्रोल किया गया.