‘बिहारवासियों की तरफ से भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी को 34वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई’ आरजेडी के पोस्टर ने सीएम नीतीश की बढ़ाई टेंशन!

रजेडी के नेता द्वारा बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए नया पोस्टर लगाया गया है। जिसमें तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताय़ा है। बता दें कि 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन हैं।

‘बिहारवासियों की तरफ से भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी को 34वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई’ आरजेडी के पोस्टर ने सीएम नीतीश की बढ़ाई टेंशन!

PATNA: बिहार में आरजेडी ने नया शिगूफा छोड़ते हुए नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी है। आरजेडी के नेताओं ने लालू यादव के लाल तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बता डाला है। आरजेडी के नेता द्वारा बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए नया पोस्टर लगाया गया है। जिसमें तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताय़ा है। बता दें कि 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन हैं।

पोस्टर पर लिखा गया है कि बिहारवासियों की तरफ से भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी को 9 नवंबर 2023 को 34वें जन्मदिन की ढेर सारी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।" इस पोस्टर ने बिहार की राजनीति का पारा गरम कर दिया है, वहीं बिहार के वर्तमान मुखिया की टेंशन भी बढ़ा दी है।

बताते चलें कि बीजेपी का दामन छोड़ आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही तेजस्वी को सीएम बनाने की मांग तेज हैं। सरकार बनने के बाद से ही यह चर्चा है की तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे इसी के साथ यह गठबंधन हुई है। वहीं सीएम नीतीश ने भी 2025 विधानसभा चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ने की बात कही हुई है। जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए महागठबंधन से अलग हो गए थे।

आपको बता दें कि सत्ता में आने के बाद आरजेडी के तमाम बड़े नेता इशारों-इशारों में तेजस्वी को सीएम बनाने की मांग उठाते रहे हैं। ऐसे में सवाल है कि कहीं नीतीश कुमार पर पोस्टर के जरिए प्रेशर बनाने की कोशिश तो नहीं हो रही है?

उधर इस पोस्टर पर तंज कसते बीजेपी ने भी हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यही सब कारणों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इन दिनों मेमोरी लॉस हो रही है। आरजेडी द्वारा लगातार मुख्यमंत्री पर दबाव दिया जा रहा है। यही कारण है कि नीतीश कुमार कांग्रेस पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी पोस्टर वार हो रहे हैं वह आरजेडी के शीर्ष नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है। इस तरह से पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमेशा दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।