तेजस्वी यादव के तीखे पोस्ट पर भड़के सम्राट, बोले- मैं लालू यादव का विक्टिम हूं, मेरा घर उन्होंने तोड़ा था
नरेंद्र मोदी से नवादा दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने तीखा ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को 10 बातें बिहारवासियों को बताने को कहा। जिसके जवाब में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने करारा हमला बोला है
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने हैं, बिहार की चार सीटें गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में पहले चरण में मतदान होंगे, जिसकों लेकर बीजेपी ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार में जुटी हुई है..जमुई के बाद नवादा से एनडीए समर्थित उम्मीदवार विवेक ठाकुर के प्रचार में पीएम मोदी रविवार(7 मार्च) को नवादा पहुंचे जहां उन्होंने मंच से नवादा वासियों को संबोधित किया। वहीं नरेंद्र मोदी से नवादा दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने तीखा ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को 10 बातें बिहारवासियों को बताने को कहा। जिसके जवाब में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव देश की स्वतंत्र जांच एजेंसियों पर गलत आरोप लगा रहे हैं, जबकि उन्हें कुछ पता नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे और अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे, उस समय भी तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उन पर कार्रवाई की थी।
सम्राट चौधरी ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि वह खुद लालू यादव के विक्टिम हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर अपना घर तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि सबसे पहले लालू यादव ने ही उनका घर तोड़ने का काम किया है। तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि मानवाधिकार आयोग ने भी लालू यादव को नोटिस किया था और कई मामले पर जवाब मांगा था।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जो परिवारवाद के पोषक हैं, जो भ्रष्टाचारी लोग हैं वही जांच एजेंसी पर उंगली उठाते रहते हैं। जांच एजेंसी स्वतंत्र रूप से कार्रवाई कर रही है और जो लोग गलत नहीं किए हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। जनता देख रही है कि कौन क्या कर रहा है. अब समय आ गया है जनता वैसे लोगों को जवाब देने का काम भी करेगी।