पटना में दबंगों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर की गोलीबारी, लाइसेंसी राइफल छीनने की कोशिश, घटना सीसीटीवी में कैद
राजधानी पटना में शनिवार को बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत विजय शर्मा के घर में रणजीत यादव और मुसाफ़िर राय कई लोगों के साथ घुसकर विजय शर्मा पर हमला किया और लाइसेंसी राइफल छीनने की कोशिश की गई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची है।
PATNA: राजधानी पटना में शनिवार को बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत विजय शर्मा के घर में रणजीत यादव और मुसाफ़िर राय कई लोगों के साथ घुसकर विजय शर्मा पर हमला किया और लाइसेंसी राइफल छीनने की कोशिश की गई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची है।
मामला ज़मीन विवाद का बताया जा रहा हैं । विजय शर्मा का कहना हैं उनकी ज़मीन पर जो बाउंड्री वाल हैं उसको रणजीत यादव और उनके लोगों के द्वारा तोड़ दिया गया हैं और उनके घर में घुस कर शनिवार को उनके हमला किया गया हैं। साथ ही रणजीत यादव के लोगों ने उनकी ज़मीन पर आकर गोलीबारी भी की हैं।
मामले का सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आया हैं जिसमे विजय शर्मा के घर में रणजीत यादव अपने लोगों के साथ घुसते साफ़ नज़र आ रहा हैं, घर में घुसने के बाद विजय शर्मा पर हमला करके उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया गया हैं।
इस मामले में दोनों पक्ष के तरफ़ से बुद्धा कॉलोनी थाना में मामला दर्ज कराया गया हैं। थाना ने करवाई करते हुए इस मामले में 4 लोगों को अभी तक गिरफ़्तार किया हैं।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट