बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, ठंड के कारण फटी रेल की पटरी
बिहार के गया में बड़ा रेल हादसा टल गया, प्रदेश में चलती शीतलहर और हड्डी गलाती ठंड की वजह से रेल पटरी क्रैक हो गई। जिसके बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए..
GAYA: बिहार के गया में बड़ा रेल हादसा टल गया, प्रदेश में चलती शीतलहर और हड्डी गलाती ठंड की वजह से रेल पटरी क्रैक हो गई। जिसके बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। गनीमत ये रही कि उस समय कोई एक्सप्रेस ट्रेन या मालगाड़ी उस जगह नहीं गुजरी, वरना बड़ा रेल हादसा होना कंफर्म था। हादसे के पहले की कर्मियों को पटरी फटने की जानकारी हो गई, जिसके बाद तुरंत एक्शन में आए कर्मियों ने पटरी की मरम्मत का काम शुरु कर दिया। हालांकि, इसके बीच अप लाइन में ट्रेनों को रोकना पड़ा। उस बीच डाउन लाइन पर रेल परिचालन होता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार गया-कोडरमा रेल खंड के घाटी सेक्शन में यदुग्राम बसकटवा के बीच अपलाइन पर किलोमीटर संख्या 422/03-05 के बीच रेल पटरी में दरार देखी गई। दरार देखते ही रेल कर्मियों के होश उड़ गए। इसकी जानकारी चाबीमैन के द्वारा पीडब्ल्यू को दी गई। सूचना मिलते ही रेलकर्मी दरार आई पटरी को ठीक करने में जुट गए।
रेलवे के पदाधिकारी के अनुसार गया कोडरमा रेलखंड के घाटी सेक्शन में यदुग्राम बसकटवा के बीच अपलाइन पर किलोमीटर संख्या 422/03-05 के बीच रेल पटरी में दरार आ गई. यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जाती है. रेल पटरी में दरार आने की खबर की जानकारी मिलते ही तुरंत उसे दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. बताया जाता है कि ठंड के कारण रेल पटरी में यह दरार आई थी।