पटना में चोरों ने ज्वेलरी दुकान से एक दो नहीं बल्कि तीन शटर काट उड़ाया लाखों के हीरे-सोने के गहने

पटना में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है, जहां ठंड के बीच एक बार फिर से चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े किए हैं। ताजा मामला पटना के राजा बाजार पिलर नंबर 56 के पास की है, जहां हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के डायमंड गोल्ड ज्वेलरी दुकान का शटर काट लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए।

पटना में चोरों ने ज्वेलरी दुकान से एक दो नहीं बल्कि तीन शटर काट उड़ाया लाखों के हीरे-सोने के गहने

PATNA: पटना में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है, जहां ठंड के बीच एक बार फिर से चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े किए हैं ताजा मामला पटना के राजा बाजार पिलर नंबर 56 के पास की है, जहां हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के डायमंड गोल्ड ज्वेलरी दुकान का शटर काट लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि डायमंड गोल्ड ज्वेलरी दुकान के मालिक अजीत कुमार वर्मा गुरुवार को रोजाना की तरह रात में दुकान का शटर बंद ताला लगाकर घर चलें गए। शुक्रवार की सुबह मार्केट के मालिक द्वारा घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार अजीत कुमार वर्मा को दी गई। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय हवाई अड्डा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है। जिसमें चोरों की तस्वीरें कैद हुई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने अपने साथ शटर काटने के औजार को लाया था, जिसे घटना स्थल पर चोरी की घटना को अंजाम देकर छोड़ फरार हुए है।

फिलहाल चोरी गए रकम का पूरा अनुमान नहीं लग पाया है। वहीं दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर तीन शटर को काट तिजोरी में रखे हीरे और सोने के जेवरात की चोरी हुई है। मौके पर डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट