पटना में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। अपराधी पुलिस को प्रतिदिन चुनौती देते हुए पुलिस के नाक के नीचे से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देककर आराम से चलते बनते हैं। वहीं मूकदर्शक बनी पुलिस मानो चुपचाप बैठी नजारे का मजा ले रही हो

पटना में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। अपराधी पुलिस को प्रतिदिन चुनौती देते हुए पुलिस के नाक के नीचे से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देककर आराम से चलते बनते हैं। वहीं मूकदर्शक बनी पुलिस मानो चुपचाप बैठी नजारे का मजा ले रही हो। ताजा मामला पटना के रानी तालाब से सामने आया है। जहां पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी और उसके पास मौजूद डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घायल सीएसपी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले में बताया गया कि थाना क्षेत्र के वाराह पीओ के पास पैसे लेकर जा रहे सीएसपी संचालक को बाइक से आए दो बदमाशों ने घेर लिया और पैसे छीनने की कोशिश करने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जो कमर और हाथ में जा लगी। जिससे सीएसपी संचालक वहीं पर गिर पड़ा। वहीं बदमाशों ने उसके पास से रखे डेढ़ लाख रुपए लूट कर भाग गए।