खटाल हटाने को लेकर चल रहे विवाद में पटना में अस्पताल संचालक को मारी थी गोली, 8 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
राजधानी पटना में बीते रविवार आनंद हॉस्पिटल के संचालक अविनाश उर्फ गुड्डू सिंह गोलीकांड मामले की चल रही जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।
PATNA: राजधानी पटना में बीते रविवार आनंद हॉस्पिटल के संचालक अविनाश उर्फ गुड्डू सिंह गोलीकांड मामले की चल रही जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जांच में पता चला है कि पिछले कई दिनों से खटाल हटाने को लेकर विवाद चल रहा था। कोर्ट में मामला पहुंचने पर कोर्ट के आदेश पर खटाल संचालक को खटाल हटाना पड़ा। जिसका दोषी वह न्यू आनंद हॉस्पिटल के संचालक अविनाश आनंद उर्फ गुड्डू सिंह को मानता था।
.दिनदहाड़े मारी थी गोली
आपको बता दें कि रविवार को अपराधियों ने शास्त्रीनगर की मछली गली स्थित न्यू आनंद हॉस्पिटल के संचालक अविनाश आनंद उर्फ गुड्डू सिंह को गोली मार दी थी। सिर के पिछले हिस्से में गोली लगते ही वे गिर गए। उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है। बताते चलें कि अविनाश का घर भी मछली गली में ही साई मंदिर के पास है। 42 वर्षीय अविनाश घर से किसी काम से बाइक से निकले थे। इसी बीच उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। वे मुकेश की किराना दुकान के पास बाइक रोककर बात करने लगे। इतने में राजा बाजार की ओर से एक बाइक से तीन अपराधी आए और बीच में बैठे अपराधी ने उनके सिर में सटाकर गोली मार दी और हथियार लहराते आईजीआईएमएस की ओर फरार हो गए। तीनों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट