किशनगंज में 13 जनवरी को हुई छिनतई मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिहार में लगातार क्राइम बढ़ रहा है हालांकि पुलिस मामले का खुलासा भी कर रही है ताजा मामला किशनगंज जिले से है जहां छिनतई की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है

किशनगंज में 13 जनवरी को हुई छिनतई मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - बिहार में लगातार क्राइम बढ़ रहा है हालांकि पुलिस मामले का खुलासा भी कर रही है ताजा मामला किशनगंज जिले से है जहां छिनतई की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है किशनगंज जिले के पतलवा क्षेत्र में 13 जनवरी को हुई छिनतई की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। मामले को लेकर एसपी संतोष कुमार ने प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी साझा की।एसपी ने बताया कि 13 जनवरी को पतलवा इलाके में हुई छिनतई की घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था। तकनीकी जांच और लगातार छापेमारी के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से छिनतई में प्रयुक्त सामग्री और लूटा गया सामान भी बरामद किया गया है। एसपी संतोष कुमार ने कहा कि किशनगंज में अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।