“नरेंद्र मोदी तो बम ब्लास्ट करवाते हैं, पहले भी करवाए हैं” आरजेडी के बाद JDU के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने दिया विवादित बयान

नीतीश कुमार के चहेते और ट्रेन में चड्डी पहनकर घूमने को मशहूर विधायक गोपाल मंडल ने पीएम मोदी पर अपना बड़ा मुंह खोलते हुए विवादित बयान दिया है। सोमवार (08 जनवरी) को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तो बम ब्लास्ट करवाते रहते हैं, पहले भी करवाए हैं।

“नरेंद्र मोदी तो बम ब्लास्ट करवाते हैं, पहले भी करवाए हैं” आरजेडी के बाद JDU के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने दिया विवादित बयान
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में विराज रहे रामलला को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में घमासान मचा है। एक तरफ जहां आरजेडी के विधायक से लेकर नीतीश-तेजस्वी सरकार में मंत्री तक राम मंदिर को लेकर घटिया बयानबाजी करते हुए अपने संस्कार का परिचय दे रहे हैं। वहीं अब इस फेहरिस्त में नीतीश कुमार के चहेते और ट्रेन में चड्डी पहनकर घूमने को मशहूर विधायक गोपाल मंडल ने पीएम मोदी पर अपना बड़ा मुंह खोलते हुए विवादित बयान दिया है। सोमवार (08 जनवरी) को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तो बम ब्लास्ट करवाते रहते हैं, पहले भी करवाए हैं।

गोपाल मंडल का कहना है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का विरोध नहीं करता हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी का यह काम रहता है। पटना में जब उनकी रैली हुई थी तो बम ब्लास्ट करवा दिया, बम ब्लास्ट तो वह करवाते हैं। कुछ भी करवा सकते हैं. वह बड़े लोग हैं, हम छोटे लोग हैं। हो सकता है इस बयान से नीतीश कुमार को वह कह सकते हैं कि मेरा टिकट कटवा दें।

बताते चलें कि गया के अतरी से आरजेडी के विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने बयान दिया है कि बीजेपी अयोध्या में अपने लोगों से बम ब्लास्ट करवा सकती है. अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा देंगे और बोलेंगे कि पाकिस्तान वाला आतंकवादी कर दिया है, ये मुसलमान लोगों की देन है। अब अजय यादव के विवादित बयान के बाद गोपाल मंडल ने भी सुर में सुर मिलाए हैं।

आरजेडी में विवादित टिप्पणी करने वालों की लिस्ट लंबी है। आरजेडी विधायक अजय यादव के अलावा खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक सभा में यह कह चुके हैं लोगों से कि बीमार पड़ोगे तो मंदिर जाओगे या अस्पताल? आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह और बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर भी मंदिर को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं।