बिहार शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों का लगाया चूना, पुलिस ने बंटी-बबली जोड़ी को किया गिरफ्तार
राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ो की ठगी मामले में एक शातिर ठग को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामला पटना के पीरबहोर थाना का है जहां नौकरी के नाम पर बंटी और बबली की जोड़ी ने दर्जनों लोगो को शिक्षा विभाग में कॉन्ट्रेक्ट पर नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ो रुपए ठगी कर फरार चल रहा था।
PATNA: राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ो की ठगी मामले में एक शातिर ठग को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामला पटना के पीरबहोर थाना का है जहां नौकरी के नाम पर बंटी और बबली की जोड़ी ने दर्जनों लोगो को शिक्षा विभाग में कॉन्ट्रेक्ट पर नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ो रुपए ठगी कर फरार चल रहा था। जिसकी लिखित शिकायत पटना के साइबर थाने में दर्ज कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार ठगी मामले का आरोपी नवाब पीरबहोर थाना क्षेत्र के फकीरबाड़ा इलाके से गिरफ्तार हुआ है।
इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पीरबहोर थानाध्यक्ष मो हलीम ने बताया कि पटना साइबर थाना की सूचना और साझा करवाई मे बुधवार की देर रात मामले में आरोपी नवाब के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।ठगी के इस गिरोह में बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है ।साइबर सेल टीम की पुलिस की पुछताछ गिरफ्तार नवाब से जारी है ।
बताया जा रहा है कि आरोपित नवाब ने पुलिस को इस मामले में कई अहम जानकारियों दी है ।शिक्षा विभाग में कॉन्ट्रेक्ट के जरिए गार्ड, डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर एम एस पीपुल्स प्राइवेट कंपनी के जरिए नौकरी का झांसा सीतामढ़ी के बेलसन में एक अध्यापक के मोबाइल पर कर लोगों को मुहैया कराने की बात कही थी।दरअसल पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार नवाब की महिला मित्र सुरभि ने ठगी के रुपए को नवाब के अकाउंट में ट्रांसफर किया जिसके पुख्ता मिले सबूतों पर साइबर थाने की पुलिस ने शातिर ठग नवाब को गिरफ्तार किया है फिलहाल इस मामले में पुलिस की करवाई जारी है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट