बिहार में युवक को नंगा कर शराब माफियाओं ने कर दी पिटाई, दारु डिलीवरी करने से किया था इनकार
बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शराब माफियाओं ने मिलकर एक युवक को नंगा कर बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक का कसूर बस इतना ही था कि उसने शराब डिलीवरी करने से इनकार कर दिया था।

MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शराब माफियाओं ने मिलकर एक युवक को नंगा कर बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक का कसूर बस इतना ही था कि उसने शराब डिलीवरी करने से इनकार कर दिया था। फिर क्या था, शराब माफियाओं ने युवक को नंगाकर बुरी तरह पीटा है। घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोइरगांवा विन्दटोली गांव की है।
हालांकि, एनबीसी24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक को गुरुवार को घर से उठाकर रेहुआ चंवर में ले जाकर नग्न कर पिटाई कर रस्सी से बांधने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उक्त गांव निवासी संदीप कुमार ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि 13 फरवरी की शाम वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था।
तभी थाना क्षेत्र के कोइरगावां बिंद टोली निवासी उपेंद्र मुखिया, जितेंद्र मुखिया, मुकेश मुखिया, नीरज मुखिया, छठु मुखिया, सोनेलाल मुखिया व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसुआहां गांव निवासी बृजेश मुखिया दरवाजे पर आये और जबरदस्ती उठाकर रोहुआ चंवर में ले गये। पूछने पर सभी ने बोला कि 100 लीटर देशी शराब जागापाकड़ पहुंचाना है। जब उसने शराब पहुंचाने से इंकार किया तो उसे नग्न कर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।
जख्मी स्थिति में रात्री में चंवर में रस्सी से बांध कर सभी आरोपित भाग निकले। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे व इलाज के लिए अस्पताल ले गये। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।