सिवान में घर में लगी आग से भयंकर तबाही, आग बुझाने गए दमकलकर्मी की मौत

बिहार के सिवान से बड़ी अगलगी की घटना की खबर सामने आ रही है, जहां एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भयंकर आग लग गई। घर के नीचे आरा मशीन होने की वजह से भारी मात्रा में रखी लकड़ियों में आग पकड़ ली

सिवान में घर में लगी आग से भयंकर तबाही, आग बुझाने गए दमकलकर्मी की मौत

SIWAN: बिहार के सिवान से बड़ी अगलगी की घटना की खबर सामने आ रही है, जहां एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भयंकर आग लग गई। घर के नीचे आरा मशीन होने की वजह से भारी मात्रा में रखी लकड़ियों में आग पकड़ ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकलकर्मी की आग पर काबू पाने के दौरान मौत हो गई।

बताया जाता है कि घर के नीचे आरा मशीन होने की वजह पूरे घर में ज्यादा मात्रा में लकड़ी रखी हुई थी, जिसके बाद अचानक शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट से एकाएक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास भगदड़ मच गई।

आग लगने की सूचना किसी ने फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक आग ने ऐसी तबाही मचाया कि घर एकाएक ब्लास्ट कर के ढह गया, जिसमें भागलपुर निवासी दमकल कर्मी रविकांत जो छत पर चढ़ कर आग बुझा रहा था वह नीचे गिर गया और आग में झुलस कर उसकी मौत हो गई। वहीं मकान मालिक पप्पू प्रसाद अपने परिवार के साथ घर से निकलने में कामयाब रहे।

वहीं स्थानियों की मानें तो आग इतनी भयावह थी कि अचानक घर ब्लास्ट हो गया। तीन माला का मकान ढह गया, जिसमें दमकल कर्मी की छत से गिरने से जल गए और उनकी मौत हो गयी है। वह छत पर चढ़कर आग बुझा रहे थे।