बिहार में अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, दिनदहाड़े किसान को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के जमुई से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां नगर थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव निवासी किसान शंकर सिंह की पीट पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

बिहार में अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, दिनदहाड़े किसान को पीट-पीटकर मार डाला

JAMUI: बिहार के जमुई से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां नगर थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव निवासी किसान शंकर सिंह की पीट पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि मृतक शंकर सिंह शनिवार को भुट्टा बेचने घर से निकले थे और फिर वापस घर नहीं लौटे।

घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह छट्ठू धनामा गांव के समीप एक व्यक्ति के शव मिलने की खबर मिली। जिनकी पहचान शंकर सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई। घरवालों ने बताया की मृतक भुट्टा, चना इत्यादि बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

त्या के कारणों का पता करने में जुटे

उनकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। हालांकि हत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मौके पुलिस पहुंच चुकी है। एसडीपीओ सतीश सुमन भी मौके पर पहुंच हत्या के कारणों का पता करने में जुटे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या को लेकर खुलासा किया जाएगा। बहरहाल, जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अभी दो दिन पहले ही जमुई में लूट और बालू घाट पर गोलीबारी की घटना हुई थी और अब हत्या का मामला प्रकाश में आया है।