मनेर में एक युवक को घेरकर लड़कों ने खूब पीटा, पुलिस में शिकायत करने पर घर पर चढ़ की मारपीट, वीडियो वायरल

पटना जिला के मनेर में एक युवक की कुछ युवकों के द्वारा जबरन बगीचे में ले जाकर पिटाई करने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में पिटाई से घायल हुए युवक के परिवारों वालों ने थाने में लिखित शिकायत की है

मनेर में एक युवक को घेरकर लड़कों ने खूब पीटा, पुलिस में शिकायत करने पर घर पर चढ़ की मारपीट, वीडियो वायरल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MANER: पटना जिला के मनेर में एक युवक की कुछ युवकों के द्वारा जबरन बगीचे में ले जाकर पिटाई करने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में पिटाई से घायल हुए युवक के परिवारों वालों ने थाने में लिखित शिकायत की है। वहीं पिटाई से घायल हुए युवक के परिवार वाले मारपीट करने वालो युवकों के परिवार से शिकायत की। जिसके बाद गोरैया स्थान के युवकों की टोली फिर से युवक और उसके परिवार वालो के साथ मारपीट करने के लिए ब्यापुर गांव के रवि के यहां पहुंच गए। उसके बाद घरवालों से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान आसपास के लोग भी उग्र हो गए। उसके बाद गोरैया स्थान के युवकों की पिटाई करने लगे। जिसमे एक युवक पकड़ा गया, और अन्य भाग खड़े हुए। उसके बाद सभी लोगो ने उसके और बीच बचाव करने पहुँची युवक की मां की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बताते चलें कि पिटाई से घायल युवक बद्री राय का पुत्र साहिल और पत्नी गुड़िया देवी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। मनेर इंस्पेक्टर सुनील कुमार भगत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो मामले में आवेदन प्राप्त हुई है। इस मामले को लेकर चार नाम अब अभियुक्त हैं। जिसको लेकर छापेमारी की जा रही है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट