नवादा के झराही एवं जमुंदाहा के जंगलों में संचालित तीन शराब भट्ठियां ध्वस्त, 05 हजार लीटर महुआ घोल विनष्ट

नवादा के जंगली क्षेत्रों में नवादा पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर चोरी छिपे चल रहे तीन शराब भट्ठियों क़ो ध्वस्त किया है। पुलिस ने मौके पर से 05 हजार लीटर जावा महुआ घोल ,150 लीटर शराब एवं कारोबारी के मोटरसाईकिल क़ो भी जप्त किया है।

नवादा के झराही एवं जमुंदाहा के जंगलों में संचालित तीन शराब भट्ठियां ध्वस्त, 05 हजार लीटर महुआ घोल विनष्ट

NAWADA: नवादा के जंगली क्षेत्रों में नवादा पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर चोरी छिपे चल रहे तीन शराब भट्ठियों क़ो ध्वस्त किया है। पुलिस ने मौके पर से 05 हजार लीटर जावा महुआ घोल ,150 लीटर शराब एवं कारोबारी के मोटरसाईकिल क़ो भी जप्त किया है। आपको बता दें कि जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के झराही एवं जमुंदाहा के जंगली क्षेत्रों में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर संचालित तीन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया, वहीं लगभग पांच हजार लीटर तैयार जावा महुआ शराब को विनष्ट किया गया एवं 150 लीटर शराब के साथ दो बाइकों को जब्त किया गया।

रजौली थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में शराब निर्माण कार्य पुलिस की नजरों से बचते हुए जोरों पर चल रहा है।हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटती है, लेकिन चुलाई शराब के धंधे में धंधेबाजों की गाढ़ी कमाई होने के कारण कार्रवाई के बावजूद ये लोग जंगली क्षेत्रों में दूसरे जगह शराब निर्माण कार्य मे जुट जाते हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि बीते दिन गुप्त सूचना मिली कि झराही एवं जमुंदाहा के जंगली क्षेत्रों में शराब धंधेबाजों द्वारा शराब का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मिले सूचना का सत्यापन पुलिस बलों के सहयोग से किया गया।

सूचना के सत्यापित होने के बाद एसआई गौतम कुमार एवं थाना के सशस्त्र पुलिस बलों की मदद से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दोनों जगहों से कुल तीन शराब भट्ठियों एवं निर्माण सामग्री को ध्वस्त किया गया।साथ ही लगभग पांच हजार लीटर तैयार महुआ शराब को विनष्ट किया गया। वहीं मौके दो बाइकों स्प्लेंडर संख्या बीआर02एए4362 पर लदे 80 लीटर एवं बिना नम्बर के एचएफ डीलक्स बाइक पर लदे 70 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त शराब एवं बाइक को थाना परिसर लाया गया।साथ ही कहा कि जब्त शराब एवं बाइक को लेकर बिहार  उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट