पटनासिटी में नशे के दो बड़े धंधेबाज गिरफ्तार, अगमकुआं थाने की पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अगमकुंआ थाना क्षेत्र के दाउद बीघा सब्जी मंडी के पास पुलिस ने नशे के दो धंधेबाजों को रंगेहाथ धर दबोचा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी इलाके में दो युवक अवैध नशे वाले इंजेक्शन के साथ खड़े हैं, जो बिहार में पूरी तरह प्रतिबंधित है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया गया।
PATNACITY : अगमकुंआ थाना क्षेत्र के दाउद बीघा सब्जी मंडी के पास पुलिस ने नशे के दो धंधेबाजों को रंगेहाथ धर दबोचा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी इलाके में दो युवक अवैध नशे वाले इंजेक्शन के साथ खड़े हैं, जो बिहार में पूरी तरह प्रतिबंधित है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया गया।
जब तलाशी ली गई तो पुलिस के हाथ कई अवैध नशे वाले इंजेक्शन मिले, जिनकी कीमत बाजार में भले ही 30 रुपए हो, लेकिन आरोपी इसे 100 रुपए में बेचते थे। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मोबाइल पर ऑर्डर लेते थे और फिर सब्जी मंडी क्षेत्र में ही सौदा करते थे।
पकड़े गए आरोपियों में से एक पहले भी जेल जा चुका है, जो इस धंधे का पुराना खिलाड़ी माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से नशे के अवैध नेटवर्क का बड़ा खुलासा होगा।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट
rsinghdp75