पत्नी को ससुराल से ले जाने नवादा आए युवक की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नवादा में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी, जिसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि अपनी पत्नी को अपने घर ले जाने क़ो लेकर ससुराल आया था, तभी युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।

पत्नी को ससुराल से ले जाने नवादा आए युवक की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

NAWADA: नवादा में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी, जिसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि अपनी पत्नी को अपने घर ले जाने क़ो लेकर ससुराल आया था, तभी युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़े लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने क़े बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है, ससुराल वालों ने कहा पति-पत्नी क़े विवाद क़े बाद युवक स्वयं आत्महत्या कर लिया है।

यह घटना नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सफीगंज गांव के समीप हुई है, जहां गया -किऊल रेलखंड पर ट्रेन से कटकर युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक युवक की पहचान पटना जिले के चैनपुरा गांव निवासी उमेश महतो का पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में किया गया है।

पत्नी क़ो साथ ले जाने ससुराल आया था युवक: बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी को अपने घर साथ ले जाने के लिए ससुराल वारिसलीगंज क़े मसूदा गांव आया हुआ था। इसी बीच ट्रेन से काटकर उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में मातम छा गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस क़ो मिली तो शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़े लिए नवादा भेजा है।

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: युवक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उसकी हत्या कर  देने का आरोप लगाया गया है ।वहीं कहा गया कि हत्या क़ो दुर्घटना का रूप दिया गया है। युवक की कही और  मारकर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया है। वहीं ससुराल के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट