बिहार में 2 बच्चों की मां का 9 साल से चालू था अफेयर, प्रेमी ने धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला
बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रेम-प्रसंग के मामले में प्रेमी ने 2 बच्चों की मां का गला रेतकर हत्या कर दिया है। घटना शुक्रवार रात मीनापुर थाना क्षेत्र के तालीमपुर गांव की है।
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रेम-प्रसंग के मामले में प्रेमी ने 2 बच्चों की मां का गला रेतकर हत्या कर दिया है। घटना शुक्रवार रात मीनापुर थाना क्षेत्र के तालीमपुर गांव की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले में सास यशोदा देवी के बयान पर पुलिस ने कथित प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
मृतका की सास ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह घर के बाहर बनी एक झोपड़ी में सोई थी कि तभी उसकी हत्या हो गई। सविता के बड़े बेटे करण कुमार ने पुलिस को बताया कि रात करीब तीन बजे उसकी आंख खुली तो देखा कि उसकी मां खून से लथपथ थी। वह देखकर घबरा गया और कुछ भी समझ न आने पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज पर यशोदा देवी और सविता की बेटी करीना कुमारी और बेटा अर्जुन कुमार पहुंचा, लेकिन तब तक सविता की मौत हो चुकी थी।
घरवालों ने बताया कि सविता का पति पुकार महतो करीब तीन महीने से घर पर नहीं है। वह पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। यशोदा देवी ने बताया कि पिछले मंगलवार की शाम सात बजे उसका कथित प्रेमी आया था। इसी दौरान वह किसी बात को लेकर पुकार को फोन पर धमकी देने लगा। इसके बाद वो वहां से चला गया था।
सास के मुताबिक पिछले करीब नौ वर्षों से सविता का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुए थे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने बताया कि महिला की सास के बयान पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसमें कथित प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। इधर महिला की हत्या की खबर सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सविता के तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।