नवादा से चोरी हुआ बोलेरो पिकअप जहानाबाद से बरामद, पुलिस ने 5 चोरों को पकड़ा

सटीक सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवादा जिले के हिसुआ थाना की पुलिस ने चोरी की गई बोलेरो पिकअप वाहन को बरामद करते हुए पांच चोरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है....

नवादा से चोरी हुआ बोलेरो पिकअप जहानाबाद से बरामद, पुलिस ने 5 चोरों को पकड़ा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: सटीक सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवादा जिले के हिसुआ थाना की पुलिस ने चोरी की गई बोलेरो पिकअप वाहन को बरामद करते हुए पांच चोरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि आज्ञात चोरों के द्वारा मंगलवार की रात्रि को राजगीर स्थित जंगल रेस्टोरेंट के बगल से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी की चोरी कर ली गई थी। जिसकी सूचना वाहन मालिक के द्वारा हिसुआ पुलिस को तत्काल दी गई। हिसुआ पुलिस ने वाहन चोरी की जानकारी आस-पास के थानों को दिया एवं तत्काल वाहन बरामद करने में जुट गई।

तभी जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा चोरी करके ले जाए जा रहे बोलोरो पिकअप पंचर हो गया जिसे चोरों ने सड़क किनारे खड़ा कर दिया तभी गश्ती में निकली जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना पुलिस को उक्त पिकअप गाड़ी पर नजर पड़ी और चोरों को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई। एवं तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए पांच में से चार चोर नाबालिग बताया जा रहा है।

पकड़े गए चोरों की पहचान मृत्युंजय कुशवाहा, रोशन कुमार, सुभाष कुमार, राहुल कुमार के रूप में हुई है,जो नाबालिग है। जबकि एक चोर सोनू कुमार बालिग है। ये सभी जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाला है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है। सभी आरोपियों को मखदुमपुर थाना से हिसुआ थाना लाया गया एवं कागजी कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट