बिहार में पत्नी के चाय नहीं बनाने पर पति ने की आत्महत्या, फंदे से झूलकर दी जान, इलाके में सनसनी

बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी के चाय नहीं बनाने पर पति ने सुसाइड कर लिया। घटना जिले के अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर गांव की है।

बिहार में पत्नी के चाय नहीं बनाने पर पति ने की आत्महत्या, फंदे से झूलकर दी जान, इलाके में सनसनी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BIHAR: बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी के चाय नहीं बनाने पर पति ने सुसाइड कर लिया। घटना जिले के अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि सुबह में पति सोनू कुमार ने अपनी पत्नी को चाय बनाने को बोला था, लेकिन पत्नी द्वारा चाय नहीं बनाने पर पति ने फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैली है, जिसने भी सुना वो भौंचक्का रह गया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच एफएसएल से कराई गई है।

पत्नी ने बयान दिया है कि शुक्रवार की सुबह में उसके पति ने उसे चाय बनाने के लिए कहा। लेकिन, वह नहीं जग पाई और सोई रह गई। जब जगी तो चाय बनाने की बात से ध्यान भटक गया। वह उठने के बाद मीट लाने चली गई। इससे आहत होकर उसके पति सोनू कुमार ने घर में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। जब बुलबुल मीट लेकर वापस घर आई तो पति को फंदे से लटका देखा। पति को लटका देख कर उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोग जुट गए। सोनू को फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया।

बुलबुल ने पुलिस को बताया है की छोटी-छोटी बातों पर दो बार पहले भी उसके पति ने आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन समय से लोगों के पहुंच जाने के कारण वह सफल नहीं हो सका था। बुलबुल कुमारी ने बताया कि उसे आशंका है कि उसके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी।