बिहार में जोमैटो की आड़ में फूड के साथ-साथ शराब की होम डिलीवरी, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की आड़ में शराब की तस्करी का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
PATNA: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की आड़ में शराब की तस्करी का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नए साल पर खपाने के लिए बड़ी मात्रा में शराब मंगाई गई थी, लेकिन पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। पाटलीपुत्र थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार पाटलीपुत्र थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की आड़ में राजधानी में शराब तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद फौरन एक्शन लेते हुए पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में छापा मारा। जहां से जोमैटो का बैग में 4 लाख रुपये की शराब पुलिस ने बरामद किया है।
शराब तस्कर फरार
हालांकि, पुलिसिया छापेमारी से पहले शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस शराब तस्कर की पहचान करने के साथ-साथ तस्कर की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।
आपको बता दें कि आए दिन शराब तस्कर शराबबंदी वाले बिहार में किसी ना किसी तरीके से शराब तस्करी का नया-नया हथकंडा अपनाते रहते हैं। वहीं, प्रदेश की पुलिस भी शराब को लेकर मुस्तैद है। करीब हर दिन शराब माफियाओं और तस्करों की कमर तोड़ने के प्रयास में पुलिसिया छापेमारी जारी रहती है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट