2 लाख दो वरना ठोक देंगे...बेऊर जेल से छोटू गोप के नाम पर रंगदारी मांगने वाले का हो गया खुलासा
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुनाईचक संप हाउस के पास के कपड़ा व्यवसायी से 2 लाख की रंगदारी मांगी गई है।
PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुनाईचक संप हाउस के पास के कपड़ा व्यवसायी से 2 लाख की रंगदारी मांगी गई है। कपड़ा व्यवसायी के लिखित बयान पर शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज किया जा चुका है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस दिन पुनाईचक सब्जी मंडी के पास के मोबाइल दुकानदार सुधांशु शेखर से 2 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, उसी दिन कपड़ा व्यवसायी से भी मांगी गई। कपड़ा व्यवसायी से भी फोन कर अपराधी ने कहा कि छोटू गोप बोल रहा हूं। 2 लाख का इंतजाम कर लो नहीं तो ठोक देंगे।
वहीं आपको बता दें कि जांच में यह बात आई है कि छोटू गोप के नाम पर सिकंदर ने दोनों व्यवसायियों से बेउर जेल से फोन कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी के दोनों मामले आने के बाद हड़कंप मच गया। जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई उसकी जांच हुई। जांच में पता चला कि मोबाइल का लोकेशन बेउर जेल के पास है। मामले से बेउर जेल प्रशासन को अवगत कराया गया। इसके बाद बेउर जेल में बंद अपराधी सिकंदर, छोटू गोप, संतोष शर्मा और प्रवीण कुमार को बक्सर जेल भेज दिया गया। सिकंदर हत्या के मामले में करीब 11 साल से जेल में बंद है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट