बिहार में घर में सो रहे पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़कर बदमाशों ने लगाई आग, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां घर में सो पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़कर बदमाशों ने आग लगा दी, जिसमें फल व्यवसायी पिता की मौके पर ही मौत हो गई

बिहार में घर में सो रहे पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़कर बदमाशों ने लगाई आग, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां घर में सो पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़कर बदमाशों ने आग लगा दी, जिसमें फल व्यवसायी पिता की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इस घटना में लड़का गंभीर रुप से झुलस गया। पिता-पुत्र को आग के आगोश में जाता देख उन्हें बटान गई घर की तीन अन्य महिलाएं भी जख्मी हो गई हैं। सभी को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले बलिया सतीचौरा के वार्ड 19 में मंगलवार की है। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बलिया बाजार के पूर्वी छोर स्थित सतीचौरी के पास अवध- तिरहुत रोड जाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मोहम्मद शाबिर के रूप में हुई है। शाबिर की मां खैरून निशा ने बताया कि शाबिर के फल का कारोबार था। सोमवार रात को वह फल बेचकर घर आया था। इसके बाद सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। आधी रात के बाद बरामदे में सोए शाबिर और उसके बेटे मोहम्मद अरमान पर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। शोर सुनकर घर के लोग बाहर निकले तब तक बदमाश फरार हो गए।

परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में आग को बुझाने की कोशिश की। इस दौरान परिवार की तीन महिलाएं 45 वर्षीय मोबिना खातून, 14 साल की करीना खातून और 70 वर्षीय खैरून निशा भी झुलस गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।