बिहार पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय पुलिस सम्मेलन, CM नीतीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार में कानून का राज है। मुझे आप सभी पुलिस पदाधिकारियों से उम्मीद है कि आप सब ईमानदारी के साथ पूरी तत्परता एवं कड़ाई से अपराध नियंत्रण के लिये काम करेंगे। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि बिहार को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में यह सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के एसपी को बुलाकर अपराध की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए गए हैं और जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन को और अधिक मजबूत, जवाबदेह और जन-अनुकूल बनाने के लिए इस तरह के सम्मेलन लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय पुलिस सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो तथा पृथक साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार में कानून का राज है। मुझे आप सभी पुलिस पदाधिकारियों से उम्मीद है कि आप सब ईमानदारी के साथ पूरी तत्परता एवं कड़ाई से अपराध नियंत्रण के लिये काम करेंगे।
कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण) सुधांशु कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न एवं पौधा भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष बिहार पुलिस के कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के पूर्व सरदार पटेल भवन स्थित जीविका दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री श्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, गृह विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक स्तर के पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य के अलग-अलग जिलों में बेहतर पुलिस व्यवस्था स्थापित करना, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना तथा आम जनता के साथ पुलिस के व्यवहार को और अधिक संवेदनशील बनाना रहा। इस दौरान कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण की रणनीति और पुलिस-जन संवाद को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुने और निष्पक्ष व पारदर्शी कार्यशैली अपनाए। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ जनता का भरोसा जीतना भी पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि बिहार को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में यह सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के एसपी को बुलाकर अपराध की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए गए हैं और जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन को और अधिक मजबूत, जवाबदेह और जन-अनुकूल बनाने के लिए इस तरह के सम्मेलन लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
rsinghdp75