ईद पर सीएम नीतीश ने देश-दुनिया में खुशहाली की मांगी दुआ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फितर के मौके पर पटनासिटी के जामिया मुनीमिया खानकाह मस्जिद में हाजिरी दी। यहां से निकलने के बाद वे बारगाह-ए-इश्क तकियाशरीफ भी पहुंचे, जहां उन्होंने देश और दुनिया में अमन-शांति के लिए दुआ मांगी।

PATNACITY : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फितर के मौके पर पटनासिटी के जामिया मुनीमिया खानकाह मस्जिद में हाजिरी दी। यहां से निकलने के बाद वे बारगाह-ए-इश्क तकियाशरीफ भी पहुंचे, जहां उन्होंने देश और दुनिया में अमन-शांति के लिए दुआ मांगी।
ईद के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना की कई मस्जिदों में पहुंचे और लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की और भाईचारे का संदेश दिया। जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए सभी पत्रकारों को भी ईद की मुबारकबाद दी और कहा, आपको भी नमन।
बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी सीएम नीतीश कुमार ने ईद के मौके पर मस्जिदों का दौरा किया और लोगों के साथ खुशियां साझा कीं। वहीं, पूरे बिहार में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान मस्जिदों और ईदगाहों में भारी भीड़ उमड़ी, जहां लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन-शांति की दुआएं मांगी।