नवादा में हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से एक किसान की‌ हुई मौत, परिजनों में कोहराम

नवादा में हाईड्रा वाहन के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी। मृतक अपने पुत्र के साथ खेत में काम कर वापस लौट रहा था, तभी सड़क निर्माण कार्य में लगे हाईड्रा वाहन के चपेट में आ गए, जिससे मौके पर हीं मौत हो गया।

नवादा में हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से एक किसान की‌ हुई मौत, परिजनों में कोहराम

NAWADA: नवादा में हाईड्रा वाहन के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी। मृतक अपने पुत्र के साथ खेत में काम कर वापस लौट रहा था, तभी सड़क निर्माण कार्य में लगे हाईड्रा वाहन के चपेट में आ गए, जिससे मौके पर हीं मौत हो गया।

आपको बता दें कि यह घटना नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हारना बेला गांव में हुआ ,जहां हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।

मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक किसान की पहचान हारना बेला गांव निवासी प्रसादी यादव के पुत्र बैजनाथ यादव के रूप में किया गया है। मृतक के पुत्र कौशल कुमार ने बताया कि मैं और मेरे पिता जी खेत से कम कर अपने घर आ रहे थे, तभी बिजली का पोल उखाड़ने वाले हाइड्रा मशीन वाहन पीछे से मेरे पिताजी पर रौंद दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट