सीतामढ़ी में बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, होटल-गैराज में मजदूरी कर रहे 12 बच्चों को कराया मुक्त
सीतामढ़ी बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर सीतामढ़ी जिला में बाल मजदूरी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही हुई है।
SITAMARHI: सीतामढ़ी बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर सीतामढ़ी जिला में बाल मजदूरी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज राम के नेतृत्व में सीतामढ़ी पुलिस, श्रम विभाग एवं बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त सहयोग से नगर थाना क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ़ सघन अभियान चलाकर अलग-अलग होटल मोटर गैरेज दूकान से 12 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है।
इन सभी बच्चों से बाल मजदूरी करवाया जाता था। बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले नियोजक के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। अब इन बच्चों के पुनर्वास हेतु पहल की जा रही ताकी बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ा जा सकें। मुक्त सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति सीतामढ़ी के आदेश से सिमरा स्थिति बाल गृह में आवासित करवाया गया है।
उक्त टीम में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज राम, प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चन्द्रनाथ राम, सुरेश कुमार, आदित्य कुमार चौधरी, बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी, नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।
सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट