पटना में दशहरा की रात अपराधियों ने उपसरपंच को घर से बुलाकर गोलियों से भूना, इलाके में दहशत

अपराधियों ने दशहरे की रात एक उपसरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात की है। मृतक का नाम सुभाष पासवान बताया जा रहा है। अपराधियों ने सुभाष पासवान को घर से बुलाकर चार गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पटना में दशहरा की रात अपराधियों ने उपसरपंच को घर से बुलाकर गोलियों से भूना, इलाके में दहशत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है। प्रदेश की पुलिस-प्रशासन मानों मूकदर्शक बनी हुई है। हर दिन अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले पटना जिले के पालीगंज के इमामगंज की है, जहां अपराधियों ने दशहरे की रात एक उपसरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात की है। मृतक का नाम सुभाष पासवान बताया जा रहा है। अपराधियों ने सुभाष पासवान को घर से बुलाकर चार गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की लाश एक दूसरे घर से मिली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश उसे शराब पिलाने के बहाने ले गए थे। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पालीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक के पुलिस मुखबिर होने की भी बात कही जा रही है। ऐसे में परिजन ने पुलिस को भी इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।